खास खबर
समर्थन मूल्य पर 1 मई से सरसों एवं चना की होगी खरीद, 782 खरीद केन्द्र किए स्थापित
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
समर्थन मूल्य पर 1 मई से सरसों एवं चना की होगी खरीद 782 खरीद केन्द्र किए स्थापित सीधी खरीद के लिए 1426 प्रोसेसिंग यूनिट को लाइसेंस हुए जारी कोट संभाग में किसानों को 37 करोड का किया भुगतान 1 लाख से अधिक किसानों को वितरित हुआ खरीफ फसली ऋण सिरोही। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि श्री नरेश पाल गंगवार ने कहा कि राज्य में 1 मई से 782 खरीद केन्द्रों पर सरसों...